कुशलगढ| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि विश्व में बढ़ती हुई जनसंख्या हमारे लिए चिंता का विषय बन गई है। बढ़ती आबादी का गहरा प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़़ लगाना एवं जनसंख्या नियंत्रण पर चिंतन अत्यंत आवश्यक है । कार्यक्रम अधिकारी प्रविन्द्र कुमार के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में 50 नीम व गुलमोहर के पेड़ लगाकर उनकी पूर्ण सुरक्षा व सार संभाल की जिम्मेदारी का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों में मातृ-पितृभक्ति संस्कार का भी बीजारोपण कर रहा है। महाविद्यालय द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को एक पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया हैं। प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों का जन्मदिन भी पौधारोपण के साथ महाविद्यालय में मनाया जाएगा। इससे विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढे़गी। कार्यक्रम में सहायक आचार्य कन्हैयालाल खांट , डाॅ योगेश वर्मा , डाॅ कविता , हिमांशु शाण्डिल्य , डाॅ धर्मेन्द्र भाभोर , रामचन्द्र कटारा , गिरिश कुमार , दिलीप वसुनिया सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्यमहेन्द्र कुमार देपन मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ ने दी।