पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है, इनका संरक्षण हमारा दायित्व: सरक्षंक केजी जाखेटिया

Support us By Sharing

श्री महेश सेवा फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित, प्रकृति के संरक्षण का दिया संदेश,

भीलवाडा। पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। अधिक से अधिक पौधे लगाने से ही वातावरण स्वच्छ होगा। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। यह बात श्री महेश सेवा फाउंडेशन के सरक्षंक केजी जाखेटिया ने फाउंडेशन द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है। वे पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। प्रकृति का संरक्षण हम सब का प्रथम दायित्व है। पौधों का रोपण कर देना ही काफी नहीं, बल्कि इनकी लगातार देखरेख संवर्धन किया जाना भी जरूरी है। इससे पुर्व श्री महेश सेवा फाउंडेशन द्वारा रविवार को राजकीय विद्यालय ज्योति नगर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष दिनेश काबरा ने बताया की पौधारोपण के दौरान अशोक, नीम, बरगद, पीपल, गुलमोहर, जंगल जलेबी, आंवला आदि के 11 पौधे लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए आह्वाहन किया। तथा उपस्थित सभी सदस्यो को पौधों के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। पौधारोपण कार्यक्रम मे सरक्षंक बीएल माहेश्वरी, केजी जाखेटिया, राधेश्याम तोषनीवाल, कैलाश आगाल सहित ब्रजमोहन सोमानी, लोकेश आगाल, मुकेश सामरिया, आशीष झंवर, रमेश लढ़ा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


Support us By Sharing