गणेश मेले पर चलाया प्लास्टिक मुक्त रणथम्भौर अभियान

Support us By Sharing

गणेश मेले पर चलाया प्लास्टिक मुक्त रणथम्भौर अभियान

सवाई माधोपुर 20 सितम्बर। गणेश चतुर्थी पर होने वाले गणेश मेले पर एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा वन विभाग के साथ मिल कर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्लास्टिक मुक्त रणथम्भौर अभियान चलाया गया।
इस दौरान संस्था के द्वारा गणेश मंदिर से शोलेश्वर की तरफ जाने वाले यात्रियों से प्लास्टिक की थैलियाँ लेकर कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया। साथ ही प्लास्टिक से होने वाले वन एवं वन्यजीवों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। साथ ही जंगल के रास्ते मे पड़ी हुई प्लास्टिक भी एकत्र की गई।
हर वर्ष चलने वाले इस अभियान से प्रेरित हो कर हर वर्ष आने वाले कुछ यात्रियों ने अपना प्लास्टिक कचरा एवं साथ ही रास्ते मे गिरा हुआ कचरा भी एकत्र कर लाया गया ओर सुरक्षित तरीके से उसे शहरी क्षेत्र के कचरापात्र में डाला गया। जो कि एक प्रेरणा दायीं कार्य रहा। इस कार्यक्रम के दौरान तीन कट्टे प्लास्टिक यात्रियों से एकत्र की गई।
संस्था के अध्यक्ष जय कुमार बेनीवाल ने यात्रियों को प्लास्टिक को काम मे ना लेने के लिए प्रेरित किया इस दौरान संस्था के कोर्डिनेटर नवीन बबेरवाल, प्रतीक द्विवेदी, अर्पित चतुर्वेदी, अपूर्व चतुर्वेदी ने यात्रियों को प्लास्टिक के नुकसान के बारे में जागरूक किया। इस दौरान अनुपम मोरवाल, मनमोहन कुमावत, रविन्द्र राजावत, हितेश पाल, अजय जैन, पवन सामरिया, राजेश परिडवाल एवं वनविभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!