मार्शल आर्ट में जयशंकर टाईगर का योगदान सराहनीय-व्याख्याता नीलम शर्मा
भरतपुर|जूडो कराटे क्लब के संस्थापक स्वर्गीय जयशंकर टाईगर की 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किला स्थित टाईगर क्लब में किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। मौजूद अतिथियों में क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा, सेवानिवृत्ति व्याख्याता कमलेश शर्मा, श्री अन्नपूर्णा रसोई निर्देशक विष्णु दत्त शर्मा, सेवानिवृत्ति व्याख्याता नीलम शर्मा, वसुंधरा राजे समर्थक मंच प्रदेश मंत्री हरीश पाठक, नेशनल जूडो चैंपियन पोहप सिंह जादौन एवं ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर ने जयशंकर टाईगर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर क्लब के खिलाड़ियों ने जूडो, कराटे एवं ताइकांडो का प्रदर्शन किया। जिसमें खिलाड़ियों ने किक, पंच, ब्लाक, काता, पूम्से का प्रदर्शन किया। सेवानिवृत्ति व्याख्याता नीलम शर्मा ने अपने उद्बोधन में जूडो कराटे के क्षेत्र में भरतपुर को आगे ले जाने में व युवा एवं युवतियों को प्रशिक्षण देने में जयशंकर टाईगर के योगदान की सराहना की। सेवानिवृत्ति व्याख्याता कमलेश शर्मा ने भी बालिकाओं की सुरक्षा के लिए स्कूल व कॉलेज में वूमन डिफेंस प्रोग्राम चलाने पर बल दिया। नेशनल जूडो चैंपियन पोहप सिंह जादौन ने बताया कि मार्शल आर्ट खेल से खिलाड़ियों का एनर्जी लेवल एवं स्टेमिना में विकास होता है।
कार्यक्रम का संचालन भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर एनआईएस कोच ने क्लब की तरफ से सभी प्रबुद्ध नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्लब के कराटे चैंपियन नेहा शर्मा, ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा, एमएसजे कॉलेज सहायक ताइक्वांडो खिलाड़ी त्रिशांक सेन, तुषार पठानिया, लिटिल टाइग्रेस राम्या शर्मा, ऐश्वर्य शर्मा, यूनिवर्सिटी चैंपियन लवली माहौर, युवराज सिंह, विशाल जाटव, गुड़िया सेन, अमन महेश्वरी, प्रबल लवानिया, यशस्वी राजपूत, रौनक कोली आदि सदस्यों ने श्रद्धांजलि देते हुए क्लब के खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन से लाभान्वित किया।