सम्भाग स्तर पर विजेताओं को दिए ईनाम
रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा
बागीदौरा:समग्र शिक्षा बांसवाड़ा के संयोजन में हुई सम्भाग स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन सोमवार को पारितोषिक वितरण के साथ हुआ। एकलव्य खेल छात्रावास बाँसला के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित समापन समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। मुख्य अतिथि एडीपीसी सुशील कुमार जैन ने कहा कि प्रत्येक बाल मन को बड़े सपने देखने चाहिए। परिश्रम और ईमानदारी से जीवन में जो आगे बढ़ता है वह कभी दुःखी नहीं होता है। समारोह की अध्यक्षता सीबीईओ गोपाल जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि एजुकेट गर्ल्स के समन्वयक देवेन्द्र सालवी रहे। आरम्भ में अतिथियों ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन किया। संयोजक प्रधानाचार्य विनोद निनामा ने स्वागत करते हुए इस विशाल प्रतियोगिता के संयोजन का अवसर देने पर विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एकल गीत,समूहगान,कविता पाठ,समूहगान समूह नृत्य व एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। 19-17 वर्ष आयु वर्ग में खो खो में चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़, कबडडी में चित्तौड़गढ़ व उदयपुर, वॉलीबाल में चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़,बेडमिंटन में भी चित्तौड़गढ़ व चित्तौड़गढ़ की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जुडो के छह वजन भार, एथेलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 100 गुणा 4 तथा 200 गुणा चार रिले दौड़ करवाई गई। रस्साकशी में 19 वर्ष में बांसवाड़ा व 17 वर्ष में प्रतापगढ़ विजयी रही। लम्बीकूद, ऊँचीकुद, गोलाफेंक, तश्तरी फेंक व भाला फेंक की प्रतियोगिता भी करवाई गई। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गयी। इनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहनेवाली टीमों को पारितोषिक व प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। समारोह में प्रतिवेदन जनरल रेफरी विनोद पानेरी ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर रणजीतसिंह चौधरी की ओर से एकल नृत्य में भाग लेने वाली समस्त बालिकाओं को 1100-1100 रुपये प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन सुधीर पाटीदार ने किया। आभार राजेन्द्र मेहता ने व्यक्त किया। ध्वज समर्पण व राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। ये जानकारी विनोद पानेरी ने दी।