भीलवाडा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत बसंत विहार गांधी नगर क्षैत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा प्रायोजित महेश प्रो कब्बडी के मेच दुदिया रोशनी मे मंगलवार देर रात आयोजित हुए। जिसमे भोपालगंज टीम व सुभाष नगर टीम फाईनल मे पंहुची। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की महेश प्रो कबड्डी के आयोजन को सफल बनाने मे खेलकूद प्रभारी कैलाश अजमेरा व अर्चित मून्दड़ा, कबड्डी प्रतियोगिता के प्रभारी सुधीर बाहेती सहित सत्येंद्र बिरला, राजेंद्र बिरला, महेश जाजू, परीक्षित नामधर, विनय माहेश्वरी, मनीष अजमेरा, कुंज बिहारी चांडक, हर्ष राठी, विनय लढ़ा, अंशुल ईनाणी, रचित मालू का विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है। आयोजन मे अतिथि के रूप मे महिला मंडल प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, प्रदेश उपाध्यक्ष अंकिता राठी व संध्या आगीवाल, महिला मंडल जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया, नगर मंत्री सोनल माहेश्वरी, भेरूलाल काबरा, महेश हुरकट कमल सोनी, भेरूलाल बाल्दी, शांतिलाल डाड, उपस्थित रहे। इससे पुर्व मंगलवार रात प्रथम मैच भोपालगंज और बसंत विहार के मध्य खेला गया जिसमें भोपालगंज टीम विजय रही। द्वितीय मैच आरकेआरसी वर्सेस सुभाष नगर के बीच खेला गया जिसमें सुभाष नगर टीम विजय रही। नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, सह संयोजक सुरेश बिडला व केजी राठी, अभिजीत सारडा, प्रह्लाद नुवाल, प्रमोद डाड, अंकित लाखोटिया मौजूद रहे।