नदबई, 2 अप्रेल।लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर रिर्टनिंग अधिकारी गंगाधर मीणा व पुलिस सीओ पूनम भरगढ़ ने जागरुकता अभियान के तहत गांव कबई सहित कई गावों में ग्रामीणों से चर्चा की। साथ ही भयमुक्त होकर अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक किया। रिर्टनिंग अधिकारी ने कंट्रोलरूम का नम्बर बताते हुए ग्रामीणों को असमाजिक तत्वों की सूचना व चुनाव दौरान अवैध गतविधियों की सूचना देने को कहा। जबकि, पुलिस सीओ ने सोशल मीडिया पर अफवाहों को नजर अंदाज करने व भयमुक्त होकर मतदान करते हुए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने को कहा। इस दौरान तहसीलदार कैलाश गौतम सहित ब्लॉंकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।