बाटोदा 21 अक्टूबर। कस्बे में रिटायर्ड थानेदार रामदेव जेलिया द्वारा पुराने थाने के पास अपने निवास पर पौधे वितरण किये गये।
जेलिया ने बताया कि वे हर वर्ष पौधे वितरण कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी गांव के नागरिकों को दिलाते हैं। मुझे बचपन से ही पौधे लगाने पौधे वितरण करने उनकी देखभाल करने का शौक है। मैंने अब तक सैकड़ो पौधे वितरण कर उनकी देखभाल करके बड़े किए हैं। अपने हाथों से लगाए गए पौधे जब बड़े होकर लोगों को छाया फल लकड़ी फूल आदि देते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है तथा बदलते पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है।
सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र बाटोदा ने बताया कि पौधे वितरण कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ लोगों को माला व साफा पहनकर स्वागत किया गया। पौधे पाकर लोग बड़े खुश हुए और पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की शपथ ली।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।