तिरंगा मैराथन कर घर-घर तिरंगा लहाराने का दिलाया संकल्प


उधर, ब्लॉंकस्तरीय मुख्य समारोह में 34 अलग-अलग प्रतिभाओं का होगा सम्मान

नदबई|आजादी के अमृत महोत्सव पर बुधवार को नदबई में तिरंगा मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ कुम्हेर बाईपास चौराहे पर एसडीएम गंगाधर मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। बाद में एसडीएम ने आजादी के अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरंगा लगाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान तहसीलदार कैलाश गौतम, ईओ दीपा यादव भी मौजूद रही।
एसडीएम गंगाधर मीणा ने महात्मा गांधी राजकीय सीनियर विद्यालय में ब्लॉंकस्तरीय समारोह दौरान डॉं दीपेन्द्र रावत, एलएचवी सुनीता शर्मा, एएनएम नीरा कुमारी, सूचना सहायक जीतेन्द्र पंजाबी, कनिष्ठ सहायक गौरव मुद्गल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉं महेशचंद प्रजापत, वरिष्ठ कम्पाउण्डर गंभीर सिंह, प्रधानाचार्य नीलम कुमारी, व्याख्याता मेनका मीणा, वरिष्ठ अध्यापक कमलचंद सिंहवाल, शारीरिक शिक्षक मधु जैमिनी, हनुमान सिंह गुर्जर, भूपसिंह, फूलवती मीना, तकनीशियन प्रथम गजेन्द्र सिंह, तकनीशियन द्वितीय आशाराम, कनिष्ठ सहायक शुभम सिंह, फायरमैन बलवंत सिंह, आंगनवाडी कार्यकर्ता सुनीता देवी व संगीता सोनी, पटवारी करन सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक उमेशचंद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मोहनराज तिवारी, कृषि पर्यवेक्षक छोटे सिंह, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक रामबाबू, सहायक विकास अधिकारी रामाधार शर्मा, कनिष्ठ सहायक प्रिया सौनी, हैड कांस्टेवल खैमचंद व बवलू सहित नीजर कुमार, प्रिया कुमारी, शैलेन्द्र बंजारा, लखी चौधरी व दिव्या कुमारी को पुरुस्कृत होने के बारे में बताया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now