कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज में वृक्षारोपण कर पौधों को संरक्षित करने का लिया गया संकल्प
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। सरकार के द्वारा चलाए गए वृक्षारोपण अभियान के तहत बुधवार को कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ प्रयागराज में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बैलेंस पांडे और बच्चों के द्वारा वृक्षों का रोपड़ किया गया। इस अवसर पर बालेंद्र ने कहा कि मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिए वृक्षों का होना अधिक आवश्यक है । हम सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए और और जिस तरह से आजकल अपने निजी स्वार्थ में वृक्षों की कटाई की जा रही है यह मानव जीवन के लिए एक बड़ा खतरा है! पूरे मानव समाज की जिम्मेदारी है कि वृक्षों के कटाव को रोकें। विद्यालय के अध्यापक मनी शंकर दुबे, सौरभ प्रकाश,धर्मराज कुशवाहा ,मनोज तिवारी, पंकज मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, दीपक केसरवानी,सुधीर नारंग, , राजेश कुमार, अनुज पांडे, रीना गोस्वामी, रेखा सिंह, रितु सुसारी ,स्मिता ,मधु केसरवानी,मीरा श्रीवास्तव , प्रीति सेन, वंदना शुक्ला , ऊषा सिंह, आदि व वासु तिवारी, कार्तिकेय शुक्ला, हिमांशु यादव, अविनाश कुमार, आलोक, सचिन, अंश, उत्कर्ष,रितुल श्रीवास्तव, ज्योति, निशा, कल्पना आदि बच्चे उपस्थित रहे।