राजस्थान सरकार के ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत स्कूल में रोपे 75 पौधे, देखभाल का लिया संकल्प
बयाना, 9 अगस्त। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस और हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत संस्था प्रधान, एनएसएस प्रभारी तथा गाइडिंग प्रभारी के निर्देशन में स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही राजस्थान सरकार के ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी हुआ। प्रिंसिपल गिरीश कुमारी शर्मा ने बताया कि इस दौरान स्कूल स्टाफ के सदस्यों और एनएसएस व गाइड छात्राओं ने विभिन्न प्रजातियों के फलदार व फूलदार 75 पौधे रोपे और उनके नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अनिल शर्मा, शालिनी ढेंकावत, पूनम कुमारी, प्रियंका राज, नरेश कुमार, अमित, तेजसिंह आदि मौजूद रहे।