जयपुर में पीएम मोदी ने फूंका बिगुल; गहलोत सरकार को हटाएंगे, भाजपा को वापस लाएंगे

Support us By Sharing

जयपुर में पीएम मोदी ने फूंका बिगुल; गहलोत सरकार को हटाएंगे, भाजपा को वापस लाएंगे

राजस्थान में किए विकास को पीएम मोदी ने गिनाया

जयपुर। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी ने सीमावर्ती क्षेत्र का विकास किया है जबकि कांग्रेस इसका विरोध करती थी। बीजेपी ने देश में डेढ़ सौ से अधिक नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय किया है। पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की विभिन्न संचालित योजनाओं को गिनाते हुए जानकारी दे रहे हैं। बीजेपी राजस्थान को देश के अन्य राज्यों में प्रमुख औद्योगिक स्थान के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है इस काम को बीजेपी जल्द पूरा करेगी।

पीएम मोदी : किसानों से कर्ज माफी के वादे का क्या हुआ 

मोदी ने कांग्रेस के कर्ज माफी वाले वादे को लेकर भी हमला किया। किसानों से कर्ज माफी के वादे का क्या हुआ ? कोई पता नहीं। किसानो की दुर्दशा के लिए एकमात्र जिम्मेदार कांग्रेस और गहलोत सरकार है। भाजपा किसानों और पशुपालकों के साथ कदम कदम पर तैयार खड़ी है। किसानों को अब डरने की कोई जरूरत नहीं है। विश्वकर्म योजना के माध्यम से बीजेपी लोगों को ट्रेनिंग व उपकरण देगी साथ ही लाखों रुपए का कम ब्याज वाला ऋण भी देगी। उन्होंने आगे कहा कि गरीब कल्याण योजना से ओबीसी एसटी एससी सभी तरह के वर्ग के लोगों को लाभ मिला है।

मोदी ने कहा – लाल डायरी में कांग्रेस की करतूतों का जिक्र

पीएम मोदी ने युवाओं को आश्वासन दिया कि सरकार बनते ही पेपर लीक के माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होगी किसी भी माफिया को नहीं छोड़ा जाएगा। लाल डायरी को लेकर मोदी ने कहा कि इस डायरी में कई करतूतों का जिक्र है। ऐसे में कौन अपना पैसा राजस्थान में लगाएगा ? कांग्रेस अपराधियों को खुली छूट दे रही है तो कानून का खौफ कैसे होगा। जो सरकार बहनों बेटियों को सुरक्षा सम्मान का अधिकार नहीं दे सकती उनका जाना अब तय है।

कांग्रेस का घमंडिया गठबंधन महिला आरक्षण के खिलाफ : पीएम मोदी

कांग्रेस का घमंडिया गठबंधन महिला आरक्षण के विरोधी है। कांग्रेस और उनके घमंडियां गठबंधन ने सनातन धर्म के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। यह हमारी पहचान मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस की तुष्टिकरण राजनीति को राजस्थान अच्छे से समझ चुका है। राजस्थान में इस घमण्डिया गठबंधन को आने वाले चुनाव में इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। कांग्रेस के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पेपर लीक मामले में राजस्थान को पूरे देश में शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी।

महिला आरक्षण पर कांग्रेस को जमकर घेरा पीएम ने

जब नियत साफ होती है तो काम करने की गारंटी देना सरकार की जिम्मेदारी हो जाती है। उन्होंने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस को आड़े हाथों लेकर पीएम ने कहा कि उनकी कभी नियत नहीं थी कि महिलाओं को सशक्त करें। कांग्रेस 3 साल पहले महिलाओं को आरक्षण दे सकती थी। लेकिन कांग्रेसी कभी नहीं चाहते थे महिलाओं को 33% आरक्षण मिले।

मोदी का मतलब गारंटी के ऊपर गारंटी : पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहली बार इतनी संख्या में माताओं और बहनों ने आकर मुझे आशीर्वाद दिया है। यह पहली बार देखने को मिला। याद रखना मोदी होने का मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी हैं। मेरे पास करने के लिए केवल मेहनत है मैं आपकी देशवासियों की सेवा के लिए पूरी तरह जुटा हुआ हूं। मैं जो कहता हूं वह करके दिखाता हूं मेरी गारंटी में दम होता है चाहे मेरे पिछले 9 साल का ट्रैक रिकॉर्ड देख लीजिए। इसके बाद मोदी मोदी के जयकारों से गूंज उठा पंडाल।

महिला आरक्षण बिल को मैंने नहीं बल्कि आपके वोट की ताकत ने लागू किया

भारत की पूरी दुनिया में वाहवाही हो रही है। हमारा चंद्रयान चांद पर पहुंचा है। जहां अब तक कोई भी देश नहीं पहुंच पाया है। नई संसद भवन में भाजपा ने पहला काम माता और बहनों को समर्पित किया है। अनेक दशकों से अटके हुए महिला आरक्षण बिल को मैंने नहीं बल्कि आपके वोट की ताकत से यह अधिकार मिला है। मैंने कुछ नहीं किया मैंने, बस आपकी सेवा की गारंटी दी और मैंने यह गारंटी पूरी कर दी है।

पीएम मोदी : गहलोत सरकार ने युवाओं के पांच साल बर्बाद कर दिए

पीएम मोदी ने कहा कि यह भैरु सिंह शेखावत की शताब्दी का पर्व हैं। गहलोत सरकार ने यहां की युवाओं के पांच महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए हैं। अब लोगों ने यह ठान लिया है कि गहलोत को हटाकर बीजेपी की सरकार लाएंगे। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा जो राज्य के कोने-कोने में निकली उसे बहुत आशिक जन समर्थन मिला। अब मौसम बदल चुका है, परिवर्तन यात्रा के सफल आयोजन पर नेताओं को बधाई बहुत बहुत बधाई भी दी।

पीएम मोदी का भारत माता की जयकारों के साथ संबोधन हुआ शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जयकारों के साथ संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने पंडित दीनदयाल को लेकर अमर रहने के नारे लगाए। पीएम मोदी ने जनसमूह को हाथ जोड़कर नमस्कार किया। मोदी ने बाबा रामदेव तेजाजी महाराज को प्रणाम किया। उन्होंने कहा भगवान बजरंगबली हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। मैं गुलाबी नगरी में भव्य स्वागत अभिनंदन के लिए जनता को नमस्कार करता हूं।

सीपी जोशी ने चार परिवर्तन यात्राओं को अश्वमेध के घोड़े की संज्ञा दी

सीपी जोशी ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है। मोदी सरकार में कई ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं। उन्होंने चार परिवर्तन यात्राओं को अश्वमेध के घोड़े की संज्ञा दी। जिसके माध्यम से इस सरकार को उखाड़ फेंकने का अभियान चलाया है। गहलोत सरकार गत दिनों उन्होंने लोगों से 2030 के लिए सुझाव मांगे हैं। ऐसे में जनता ने सुझाव दिया है कि आप घर बैठिए और राज मोदी जी को सौंप दीजिए। सनातन धर्म को गाली देने वाले लोगों को वोट की पेटी में बंद कर ऐसा ताला लगा देना। जो कभी सनातन धर्म के विरोध में नहीं बोल सके।

सीपी जोशी ने साफा और महिलाओं ने स्मृति चिन्ह भेंट कर पीएम का किया अभिनन्दन

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम मोदी को साफा पहनाया। इसी के साथ महापौर सौम्या गुर्जर के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। सीपी जोशी ने अपने संबोधन में पीएम मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से महिला आरक्षण विधेयक अटका हुआ था जिसका फैसला ऐतिहासिक है और इसे कोई ऐतिहासिक आदमी ही कर सकता है, जो पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है।

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, कुछ ही देर में शुरू होगा भाषण

पीएम मोदी कार्यक्रम में मंच पर पहुंचे जहां सभी सांसदों और नेताओं ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मंच पर उपस्थित बीजेपी के सभी सांसद व नेता खड़े होकर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन कर रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, खुली जीप में बढ़ रहा काफिला

पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। महिलाओं कार्यकर्ताओं की आगवानी में मोदी का बढ़ रहा है काफिला। खुली जीप में लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी है।

राजेंद्र राठौड़ : ‘आने वाले का बोलबाला और जाने वाले का मुंह काला’

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस में सियासी संकट को लेकर निशान साधा। कहा कांग्रेस ने अपने ही पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष को नकारा और निकम्मा कहा। इसी के साथ राहुल गांधी ने किसानों को धोखा दिया। कांग्रेस के कारण ही किसानों की जमीन कुर्क हुई। राठौड़ ने लाल डायरी को लेकर कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि ईडी फेल हो गई तो फिर सरकारी भवन में सोना और नगदी कैसे मिल गया। राठौड़ ने नारा देते हुए कहा कि ‘आने वाले का बोलबाला और जाने वाले का मुंह काला’ यह नारा देते हुए संबोधन को समाप्त किया।

अशोक गहलोत सरकार जनता को मिलावटी सामान दे रही

सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की लेकिन गांव में 10-10 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। शेखावत ने अन्नपूर्णा योजना को लेकर गहलोत सरकार पर हमला किया और कहा लोगों के घरों तक मिलावटी सामान पहुंचाने का काम कर रही है गहलोत सरकार। उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होकर कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम गहलोत मिलावट करने वाले लोगों के साथ मिले हुए हैं।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार को बताया नाकारा निकम्मा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पुलिस के कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सुनने आए जनता को रोकने का काम पुलिस नहीं करें। वरना जल्द ही हमारी भी सरकार आने वाली है। उन्होंने अशोक गहलोत की सरकार को महिला विरोधी और दलित विरोधी सरकार बताया है। इसके आगे केंद्रीय मंत्री ने गहलोत सरकार को युवा विरोधी, किसान विरोधी, दलित विरोधी, ओबीसी विरोधी, महिला विरोधी सरकार बताते हुए जमकर हमला किया। इस नाकारा निकम्मा सरकार को उखाड़ कर जब तक नहीं फेंकेंगे, तब तक नहीं रुकेंगे ना थकेंगे।

सीपी जोशी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

सीपी जोशी ने मंच के बीच में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो कांग्रेस की राजमाता की युवराज ने भी स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस सरकार जानने वाली है।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गाना गाकर लोगों को संबोधित किया

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपना संबोधन पंडित दीन दयाल उपाध्याय अमर रहे के नारों से शुरू किया। मेघवाल ने एक गीत गाया। ‘एक अटके हुए बिल को संसद से पास करवाया है बिल पर सर्व सम्मति बनाकर इतिहास रचाया है। नारी को वंदन करने का मोदी जी ने अवसर दिलाया है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से हुए धानक्या के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करने धानक्या रवाना हुए। करीब 3 बजे पीएम मोदी हेलीकाॅप्टर से धानक्या पहुंचे। करीब शाम 4 बजे के लगभग वह जयपुर के दादिया में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे।

सतीश पूनिया ने अपने भाषण में राहुल गांधी को घेरा

उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने संबोधन की शुरुआत की। रीट पेपर लीक मामले को लेकर गहलोत सरकार पर उन्होंने हमला किया। पूनियां ने तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में रीट पेपर कैंसिल होने के साथ लोगों की सगाई भी कैंसिल हो गई। जब बीजेपी की सरकार आएगी तो ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। पूनिया ने कांग्रेस पर तंज कसा। महिला प्रधानमंत्री मिलने के बाद भी महिलाओं को हक नहीं मिला। मोदी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण की बड़ी सौगात दी है। इसी के साथ उन्होंने राहुल गांधी पर हमला भी हमला किया और कहा कि राजस्थान की जनता आपको डिलीट करने वाली है।

कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार को याद दिलाया किसानों से किया वादा

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंच से भारत माता की जयकारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने वादा किया था 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का। लेकिन आज किसान खून के आंसू रो रहा है। उनकी फसलों में आग लग रही है। फिर भी अशोक गहलोत सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। इसलिए राजस्थान का किसान अब धोका करने वाली सरकार को बर्दाश नहीं करेगी।

पीएम नरेंद्र मोदी विशेष विमान से पहुंचे जयपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंच चुके हैं। विशेष विमान से पीएम जयपुर पहुंचे हैं। कुछ ही देर में वह सभा स्थल पहुंच जाएंगे। सभा में पहले से बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं और उनका भाषण देने का दौर शुरू हो चुका है।

पीएम मोदी की सभा में मंच संचालन का जिम्मा सांसद दीया कुमारी को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन संकल्प महासभा में ‘नारी शक्ति वंदन’ की झलक दिखाई देगी। पीएम के स्वागत से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही मंच संचालन भी महिलाओं के जिम्मे। राजसमंद सांसद दीया कुमारी पीएम की सभा का मंच संचालन करेंगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *