Advertisement

PM Modi: ‘Ek Varsh-Parinaam Utkarsh’ Jaipur पीएम मोदी ने दी राजस्थान के 21 जिलों को सौगात

PM Modi: ‘Ek Varsh-Parinaam Utkarsh’ Jaipur पीएम मोदी ने दी राजस्थान के 21 जिलों को सौगात

PM Modi: मोदी ने खुली गाड़ी से किया रोड़ शो, 46 हजार करोड़ की 24 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

लोगों ने फूलों की वर्षा करके मोदी का किया स्वागत

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान की एक दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को जयपुर पहुंचे। मोदी करीब साढ़े ग्यारह बजे वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। इसके बाद वह हेलीकाप्टर से जयपुर के दादिया गांव पहुंचे। इसके बाद वह खुली गाड़ी में सवार होकर मंच पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़ गाड़ी में उनके साथ मौजूद थे। दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोगों ने फूलों की वर्षा करके मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाये। मोदी की गाड़ी के आगे जल ही जीवन का संदेश लेकर महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी।

मोदी राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष कार्यक्रम में भाग लेने जयपुर आये हैं। इस कार्यक्रम में वह राजस्थान में ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से जुड़ी 46 हजार 300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 9 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।  जिनका विकास कुल 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इनमें केंद्र सरकार की सात और राज्य सरकार की दो परियोजनाएं शामिल हैं। मोदी ने 35 हजार 300 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें नौ केंद्र सरकार की और छह परियोजनाएं राज्य सरकार की हैं। इसी तरह इस दौरान प्रधानमंत्री ने अन्य कई परियोजनाओं की सौगात दी।