अमृत भारत योजना में चयनित स्टेशनों का 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

Support us By Sharing

अमृत भारत योजना में चयनित स्टेशनों का 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

बयाना, 4 अगस्त। रेलवे मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1275 और राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशनों का चयन किया है। इनमें कोटा रेल मंडल में भरतपुर, बयाना सहित 15 रेल स्टेशन शामिल है। स्टेशनों के पुनरुद्धार कार्यों का पीएम नरेन्द्र मोदी आगामी 6 अगस्त को वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। इसके लिए स्थानीय रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
सुबह 11 बजे से सभी स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित होगा। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि पहले चरण में देशभर में 508 रेल स्टेशनों पर वर्चुअली शिलान्यास होगा। इनमें कोटा मंडल का बारां, छबड़ा गुगोर भरतपुर, बयाना, भवानी मंडी, हिंडौन सिटी, श्री महावीरजी, कोटा डकनिया तलाब, रामगंजमंडी जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन और गंगापुर सिटी शामिल है। इन स्टेशनों के पुनरुद्धार कार्य के तहत यहां यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बिल्डिंगों की दशा सुधारी जाएगी। इसके तहत इन स्टेशनों पर एस्केलेटर से लेकर तमाम आधुनिक सुविधाओं को जुटाया जाएगा। बयाना रेलवे स्टेशन अधीक्षक बीपी मीना ने बताया कि 6 अगस्त को होने वाले वर्चुअली कार्यक्रम समारोह प्लेटफार्म नंबर एक पर आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। एडीआरएम आरके सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया कि समारोह में 500 से अधिक लोगों के लिए पांडाल व बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी। प्लेटफॉर्म पर एक 12 बाई 8 की बड़ी एलईडी व 3 छोटी एलईडी लगाई जाएगी। समारोह में सांसद, विधायक, पंचायती राज जनप्रतिनिधि, पदक सम्मानित गणमान्य नागरिकों, स्वतंत्रता सेनानी , शहीदों के परिजनों को आमंत्रित किया गया है।
5 माह पहले रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत योजना में हुआ था चयन-करीब 5 माह पहले रेलवे की ओर से अमृत भारत योजना में देशभर के 1275 स्टेशनों का चयन किया गया था। इसमें प्रत्येक स्टेशन पर 15 से 20 करोड की राशि खर्च कर स्टेशनों का पुनर्विकास एवं यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसमें स्टेशन तक पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हाल, शौचालय, स्वच्छता, लिफ्ट एस्केलेटर, मुफ्त वाईफाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली इमारत में सुधार, मल्टी मॉडल एकीकरण, विकलांगों के लिए सुविधाएं आदि शामिल हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *