डीग|राजकीय विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने दिनांक 7/2/25 को हरित विद्यालय के तहत फिल्ड विजिट कें दल को प्रधानाचार्या श्रीमती बिरमा मीना द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। फिल्ड विजिट में 140 विद्यार्थियों तथा प्रधानाचार्या बिरमा मीना, प्रभारी हरवीर सिंह व्याख्याता, मुकेश कुमार अध्यापक, हेमराज सिंह अध्यापक, कर्नल सिंह वि.स., सबनम बानों अध्यापिका साथ थे।फिल्ड विजिट के तहत विद्यार्थियों को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, लोहागढ़ किला, शास्त्री पार्क,जल महल डीग के ऐतिहासिक प्राचीन स्थलो की जानकारियां बताई गईजिससे बच्चे बड़े मंत्र मुग्ध हो गए आदि । विद्यार्थियों ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में विभिन्न प्रजातियों के पशु-पक्षियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। म्यूजियम संग्रहालय में विद्यार्थियों ने एतिहासिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त की। । हरित विद्यालय विजिट कें तहत विद्यार्थियों ने प्राकृतिक -एतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया तथा अत्यधिक आनंद का अनुभव किया।