पीएम श्री स्कूल बनेंगे श्रेष्ठता के केंद्र- नायक


कुशलगढ़|राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के संयुक्त निदेशक श्री शंभूलाल नायक ने आज पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिमेड़ा बड़ा की प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। नायक ने कहा कि पीएम श्री विद्यालय भारत सरकार की एक केंद्र प्रायोजित योजना है इसका मकसद देश के स्कूलों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है। पीएम श्री विद्यालय श्रेष्ठता के केंद्र हैं।उन्होंने विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा, सवच्छता, हरा भरा परिसर, किचन गार्डन आदि का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। मुख्य मार्गदर्शक प्रदीप पाटीदार ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स बताएं। इससे पहले प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार एवं समस्त स्टॉफ ने श्री नायक का पगड़ी एवं शॉल से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद भाभोर ने एवं आभार हरसिंह खड़िया ने व्यक्त किया। इस दौरान व्याख्याता करण सिंह चरपोटा, बदजी मईड़ा, जुगनू पंचाल, कमलेश बारिया,राकेश डामोर, विजय प्रजापत, महेन्द्र राणावत,संगीता भगोरा, अंजेला बामनिया एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई सिटी डेवलपमेंट कमेटी की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now