पीएम श्री टिमेड़ा बड़ा में स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली
कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिमेड़ा बड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन दिनांक 23 जनवरी से 25 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है।स्वास्थ्य जांच शिविर के पहले दिन चिकित्सा विभाग की टीम आशा मेरावत एवम् आशा वर्कर रेखा एवं कमलेश बारिया, जुगनू पंचाल द्वारा सिकल सेल एनीमिया रोग से संबंध में 100विधार्थियों के नमूने लेकर जांच की गई, इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा गांव में स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्वास्थ्य संबंधी स्लोगन की तख्तियों के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार ने विधार्थियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने एवम् स्वच्छ रहने हेतु प्रेरित किया। शिविर में करणसिंह चरपोटा, विनोद भाभोर, राकेश डामोर, वालेंग पटेल, बदजी मईड़ा, ललित गायरी, महेंद्र राणावत, दिनेश राणा, प्रखर पटेल,खेमचंद कटारा, गंगजी वडखिया, अंजेला बामनिया, संगीता भगोरा,आशा अहारी,मोनिका डोडियार आदि ने सहयोग किया।