डीग ब्लॉक के पीएम श्री श्रीमती शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहज में कुसुम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली की सी एस आर परियोजना “कुसुम की पंखुड़ियां” के अंतर्गत नवनिर्मित दो कक्षा कक्षो का लोकार्पण कुसुम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री प्रदीप गुप्ता के मुख्य आतिथ्य और प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में हुआ ।इस शानदार और भव्य समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा पेश की गई ।इस भव्य समारोह के दौरान विद्यालय परिवार द्वारा श्री प्रदीप गुप्ता का 21 किलो की माला ,साफा, पटका ,शॉल और श्रीनाथजी की प्रतिमा भेंटकर उनके इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया की छात्र संख्या को देखते हुए विद्यालय में दो कमरों की अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए इन कमरों का निर्माण सीएसआर परियोजना अंतर्गत कुसुम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया गया ।इस अवसर पर बृज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री निरंजन सिंह ,श्री सुनील गुप्ता, श्री शंकर ठाकुर, रौदान सिंह गिरदावर, रामेश्वर ठाकुर, शीशराम सरपंच, सुभाष बाबू सरपंच, कन्हैया सिंह जी सरपंच ,दिनेश कुमार ,कृपाल पीटीआई , अजय सिंह , कैप्टन अशोक ,श्री विष्णु कुमार शर्मा,श्री प्रहलाद सिंह, श्री कुलदीप सिंह ,श्रीमती पूनम शर्मा ,सरोज शर्मा ,आशा कुमारी ,भवानी शंकर शर्मा, गजेंद्र सिंह ,नंदकिशोर, नरेश कुमार शर्मा, आशीष देशवाल, राजू भारद्वाज, चेतना गौड़, सुषमा रानी, संजना कुमारी,निखिल कौशिक ,अजय कुमार सहित सैकड़ो गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके साथ साथ श्री शंकर ठाकुर साहब ने श्री प्रदीप गुप्ता जी का माला साफा और शॉल द्वारा ग्राम समाज की तरफ से सम्मान किया। इसके अलावा श्री निरंजन सिंह ,श्री सुनील गुप्ता, श्री चंद्रकांत शर्मा ठेकेदार, श्री अरिनदास ,श्री विशंभर दयाल, श्री सोनू यादव ठेकेदार श्री हेमंत यादव सहित कंपनी कंपनी के अन्य प्रतिनिधियों का माला, साफा , पटका ,और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया