उप जिला चिकित्सालय कुशलगढ़ के पीएमओ और कुशलगढ़ मुख्य ब्लॉक बीसीएमओ आपस में भिड़े कुशलगढ़ थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दी


कुशलगढ़| उप जिला चिकित्सालय कुशलगढ़ के पीएमओ और कुशलगढ़ मुख्य ब्लॉक बीसीएमओ आपस में भिड़े। इसको लेकर दोनों ने कुशलगढ़ थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दी गई। जानकारी के अनुसार घटना 5 सितंबर को कुशलगढ़ उप जिला चिकित्सालय का शिलान्यास समारोह होने के बाद रात्रि में दोनों अधिकारी मारपीट पर उतारू हुए। जिसको लेकर बीसीएमओ डॉक्टर गिरीश भाभोरने बताया कि मंत्रीजी के कार्यक्रम के बाद हम समान समेटवाने में और अनावरण पट्टिका का ध्यान रखते हुए बैठे थे। जिस पर पीएमओ और कुछ साथी कार में बैठकर आए और गाली गलौज करने पर उतारू हुए। वही रिपोर्ट में कुशलगढ़ चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर चिमनलाल मेईडा ने बताया कि मेरे दोस्त के साथ मारपीट की गई जिस पर मेरे पर फोन आया मैं दोनों को छुड़ाने गया। जिस पर मुझे भी झगड़ा किया गया। इस घटना को लेकर कुशलगढ़ पुलिस थाने में दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे के विरुद्ध आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इस घटना को लेकर आज अखबार में छपे समाचार से उच्च अधिकारियों को घटना घटित होने का पता पड़ा।


यह भी पढ़ें :  विद्यार्थियों को बांटे निशुल्क यूनिफॉर्म फेब्रिक सेट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now