केसीसी की राशी जमा कराने के लिए पीएनबी बैंक में गया करीली निवसी युवक
पीडित ने कराया मामला दर्ज, अज्ञात महिला पर लगाया नकबजनी का आरोप
नदबई मुख्य बाजार में रेलवे फाटक समीप पीएनबी बैंक में दिनदहाडे बैग में चीरा लगाते हुए करीब ढेड़ लाख की नगदी पार कर एक महिला फरार हो गई। पीडित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच, सीसीटीवी फटेज जांच पडताल कर अज्ञात महिला का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस को सफलता नही मिल सकी।
पुलिस सूत्रों की मानें तो करीली निवासी विजयराम जाटव पुत्र घीसाराम, पीएनबी बैंक में अपने पिता के केसीसी कॉर्ड में करीब दो लाख ७६ हजार रुपए जमा कराने गया। इसी बीच बैक रशीद भरने दौरान अज्ञात महिला, पीडित के बैग में चीरा लगाते हुए करीब ढेड़ लाख की नगदी पार कर ले गई। कैश काउण्टर पर राशी जमा कराने दौरान बैग से ढेड़ लाख की नगदी गायब देख, पीडित ने शोर-शराबा किया। पीडित के शोर मचाने पर बैंककर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज जांच पडताल करते हुए पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी में अज्ञात महिला, पीडित के बैग से राशी पार करता देख पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस को सफलता नही मिल सकी। बाद में करीली निवासी पीडित ने अज्ञात महिला के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।