राजस्थान विधानसभा आम चुनाव – 2023
पीएनबी आरसेटी ने मतदाता जागरूकता कैम्प का किया आयोजन
भरतपुर, 22 सितम्बर। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भरतपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आरसेटी से प्रशिक्षित सफल उद्यमियों को मतदाता जागरूकता कैम्प के माध्यम से मतदान के बारे में विस्तार से बताया गया । इस दौरान जिला उपनिर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष के होने वाले पात्र युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु सम्बन्धित बीएलओ को घर-घर सर्वे कर एवं शाला दर्पण से प्राप्त डाटा के अनुसार पंजीकरण करने को कहा। उन्होंने घर-घर सर्वे के दौरान 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र तक आने में असमर्थ हों उनका चिन्हिकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने फॉर्म नम्बर 6,7 व 8 के माध्यम से क्रमशः मतदाताओं के नाम जोडने, हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया तेज करने को कहा साथ ही जिले में महिलाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण बढाकर मतदान के लिए स्वीप गतिविधियों से जागरूक करने को कहा।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए नये मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोडने, हटवाने एवं संशोेधन के लिए बनाये गये वोटर हैल्पलाईन एप, दिव्यांगों की सहायता के लिए बनाये गये विशेष सक्षम एप, अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए तैयार किये गये केवाईसी एप एवं आदर्श आचार संहिता के दौरान नियमों के उल्लघंन पर शिकायत दर्ज कराने हेतु बनाये गये सी-वीजिल एप, पब्लिक एप, अन्य सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रृष्टि जैन ने महिला मतदाताओं को अन्य महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा एवं उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलवाई। आरसेटी निदेशक उपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की गई।