कवि चंद्रभान शर्मा कवि सुरेंद्र शर्मा ने पक्षियों को परिंडे लगवाये


डीग|वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया क़ो ब्राह्मण समाज द्वारा भीषण गर्मी एवं भगवान परशुराम जी क जन्मोत्सव क अवसर पर गाँव अऊ में प्यासे पक्षियों के लिये परिंडे लगाये गए वहीं परिंडों में प्रतिदिन साफ करके चार बार पानी भरने व पक्षियों क़ो दाना डालने का संकल्प भी लिया गया ! खाली परिंडे मिलने पर पत्रकार पंकज शर्मा दाना पानी की व्यवस्था करेंगे इस मौके पर पंडित अखय राम तिवारी, रिटायर्ड प्रधानाध्यापक चंद्रभान शर्मा, शिवचरण बालोठिया, कवि सुरेन्द्र सार्थक, नरेश बालोठिया, गोलू व कमल पाठक सहित ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ! वहीं रिटायर्ड अध्यापक चंद्रभान शर्मा ने बताया कि वेद शास्त्रों में भी जीवों की रक्षा और संरक्षण के बारे में बताया गया है वहीं इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों क़ो परिंडे बांधने की महती आवश्यकता है उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के समय पक्षियों क़ो परिंडे लगाना और दाना डालना एक पुनीत कार्य है इस पुनीत और पवित्र कार्य में सभी क़ो अग्रसर होना चाहिए !


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा रहा बंद, रिटायर्ड आईएएस ललित के पवार की अर्थी का किया सांकेतिक दहन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now