कवि सोहनलाल शर्मा “प्रेम” होंगे श्रीनाथद्वारा में ब्रजभाषा विभूषण मानद-उपाधि से अलंकृत


डीग 18 फरवरी|साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा द्वारा आयोज्य पाटोत्सव ब्रजभाषा समारोह में 20 फरवरी को डीग के वरिष्ठ कवि- व्यंगकार सोहनलाल शर्मा “प्रेम” ब्रजभाषा विभूषण मानद- उपाधि से अलंकृत किए जाएंगे। सोहनलाल शर्मा खेल प्रेमी वॉलीबॉल के एवं क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं एवं छोटे से बड़े के बीच में सोहनलाल गुरु के नाम से जाने जाते हैं कवि के रूप में देश में जाना पहचाना नाम है शहर के सभी सामाजिक कार्यों में एवं पशु प्रेमी गाय माता में विशेष लागब एवं छोटे बड़ों में स्नेहकी भावना रखते हैं


यह भी पढ़ें :  WCREU मुख्यालय स्तर की तृतीय पीएनएम में रेल कर्मचारियों की कई समस्याओं का हुआ समाधान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now