काव्य संध्या का हुआ अयोजन कवियों ने बांधी समां अपने हास्य व्यंग से किया सबको लोटपोट


काव्य संध्या का हुआ अयोजन कवियों ने बांधी समां अपने हास्य व्यंग से किया सबको लोटपोट

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ नगर पंचायत के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज पंखा टोला में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर काव्य संध्या समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें देश राज्य के अलग-अलग कोने से आए कवियों ने समा बांधा।कार्यक्रम दोपहर 1बजे प्रारंभ हुआ कार्यक्रम की शुरुआत प्रयागराज सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कॉलेज के प्रबंधक एवं कॉलेज स्टाफ ने आए हुए सभी अतिथियों कलाकारों, कवियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। भाजपा यमुनानगर निवर्तमान जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारतीय ने कहा संतोष त्रिपाठी ऐसे व्यक्ति हैं जो पार्टी और समाज के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं इनके पास जो भी अपनी समस्या को लेकर आता है यह उसके निदान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं ।यही खूबी संतोष त्रिपाठी को महान बनाती है। वैसे देखा जाए तो संतोष त्रिपाठी की तमाम तरह से विरोधी आलोचना करते रहते हैं लेकिन संतोष त्रिपाठी अपनी स्वच्छ छवि की वजह से और भी लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं ।जिनकी लोकप्रियता से परेशान लोग तमाम षड्यंत्र और परपंच रचते रहते हैं।बावजूद इसके संतोष त्रिपाठी क्षेत्र में चमकते सूरज की तरह निखर कर सामने आ रहे हैं। हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर नगर क्षेत्र से हजारों लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। प्रयागराज के सुप्रसिद्ध डॉक्टर एलएस ओझा ने हिंदी पखवाड़ा की सबको बधाई दी कहा कि हिंदी हम सब की जान है आत्मा है हिंदी बिना मनुष्य पशु समान है। आए हुए कवियों ने साहित्यिक विश्लेषण किया ।कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने आए हुए लोगों को पौधा वितरित किया और संरक्षित करने को जागरूक किया । कार्यक्रम के समापन पर सबको धन्यवाद और साधुवाद किया। हिंदी पखवाड़ा अवसर पर प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष , निवर्तमान जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती, अरुण शुक्ला , भाजपा महिला मंडल उमा वर्मा वारी ,डॉक्टर एलएस ओझा,कवि बिहारी लाल अंबर, अजय प्रेमी, अली इलियास, शिव नरेश भारतीय, अक्षय, लवलेश द्विवेदी, शिवम शुक्ला, अंशुमान सिंह पटेल ,रामसुख मिश्र ,आयुषी त्रिपाठी सहित नगर क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now