बौंली, बामनवास। क्षेत्र के कोडियाई गांव में मंगलवार को स्टेट हाईवे 117 से पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 1 किलोमीटर के दायरे में हो रहे कच्चे व पक्के निर्माण अतिक्रमणों को शांतिपूर्ण तरीके से हटा दिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान बौंली थाना प्रभारी राधारमन गुप्ता, तहसीलदार रामचंद्र मीणा, मित्रपुरा थाना प्रभारी यशपाल सिंह, नायक तहसीलदार बसंत शर्मा मय पुलिस बल एवं जेसीबी सहित अन्य संसाधनों को लेकर मौके पर पहुंचे एवं कोडियाई गांव के स्टेट हाईवे 117 के सड़क मार्ग से 1 किलोमीटर तक हो रहे पक्के व कच्चे निर्माण को जेसीबी व अन्य संसाधनों की सहायता से हटाकर सड़क निर्माण की बाधा दूर कर दी। मित्रपुरा थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है।