ऑनलाइन ठगी करते हुए 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


डीग 15 जनवरी|खोह थाना पुलिस ने आपरेशन साईबर शील्ड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।तथा 4 एन्डौयड मोबाइल फोन जप्त किए हैं।
खोह थाना अधिकारी विशंभर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर सूचना मिली की खोह से पॉन्होरी को जाने वाली नहर के रास्ते पर बनी कोटरी के पास 3-4 लडके मोबाईलो से ऑनलाईन ठगी कर रहे है।उक्त सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान गाम खोह में नहर के पास पहुंचा जहां पर 4 लडके दिखाई दिये जो बावर्दी पुलिस को अपनी ओर आता देखकर खेतों में भागने लगे।इस दौरान पुलिस ने घेरा देकर साजिद पुत्र रत्ती मोहम्मद जाति मेव उम्र 32 साल निवासी पाडला थाना खोह,साहिल पुत्र इसमू जाति मेव उम्र 19 साल निवासी जीवनवास थाना खोह,रौबिन पुत्र मूहरखां जाति मेव उम्र 23 साल निवासी जीवनवास थाना खोह, मुस्तकीम पुत्र आसम जाति मेव उम्र 19 साल निवासी जीवनवास थाना खोह जिला डीग को गिरफ्तार किया है।


यह भी पढ़ें :  परीक्षा में श्रेष्ठ वरीयता हेतु किया हवन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now