15 हजार के इनामी आरोपी कपिल जिंदल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश


नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का आरोपी कपिल जिंदल गिरफ्तार

नदबई|थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5.30 लाख रूपये हडप लेने व मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले के आरोपी को गिरफतार किया है। वृताधिकारी वृत नदबई पूनम भरगड ने बताया कि 23 मई 2024 को गांव हिंगोली थाना कुम्हेर (डीग) निवासी राजवीरसिंह पुत्र मंगलूराम ने कपिल जिन्दल, राजेन्द्र जिंदल,पुष्कर जिंदल,उमाकान्त जिंदल उर्फ कनवर लाल उर्फ पप्पू निवासियान स्टेशन रोड कस्वा नदबई के विरूद्ध उसके बच्चों को रेल्वे, एसएससी,पोस्ट ऑफिस,बैक में क्लर्क के पद पर सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5 लाख 30 हजार रूपये हड़प लेने और नौकरी नहीं लगवाने पर दिए गए रूपये वापस मांगने पर उसके साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने व धमकी देने का एक मामला थाना नदबई में पंजीवद्व कराया था। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी कपिल जिन्दल पुत्र धनेश जिंदल उम्र 35 साल जाति वैश्य निवासी रेल्वे स्टेशन रोड कस्वा नदबई को गिरफतार किया गया है। कस्बा निवासी आरोपी कपिल जिंदल पुत्र धनेश जिंदल रेलवे स्टेशन रोड पर अपने पिता के साथ कपड़ों की दुकान करता था। दुकान पर कार्य करने के दौरान ही कपिल ने अपने रिश्तेदार को रेलवे विभाग में उच्च अधिकारी बताते हुए, रेलवे के डी ग्रुप में सरकारी नौकरी लगने का झांसा देकर लाखों रुपए की राशि हड़प ली,बाद में पीड़ित लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमाते हुए लाखों रुपए की राशि लेकर फरार हो गया। पीड़ित लोगों ने धोखाधड़ी कर राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए नदबई पुलिस थाने में अलग-अलग मामले दर्ज कराए हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नदबई पुलिस थाने में 4 एफआईआर व 3 परिवाद दर्ज हुए। लाखों रुपए की राशि लेकर फरार होने व आरोपी का सुराग नहीं लगने पर, पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी पर 15 हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया था।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now