खोह पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई, ऑनलाइन ठगी के पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों से 1 लाख 38 हजार रुपए नगद सहित एटीएम कार्ड,पैन कार्ड किये बरामद
डीग 3 मार्च – खोह थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 38 हजार रुपए की रकम बरामद करते हुए अन्य दस्तावेज भी बरामद किये है।
जिला पुलिस अधीक्षक डीग राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि खालीद 19 वर्ष पुत्र अलीम,तस्लीम 23 वर्ष पुत्र जीतू,रौबिन 25 वर्ष पुत्र अजीम,राकिब 23 वर्ष पुत्र अलीम,जाबिर 25 वर्ष पुत्र साकिर जातियान मेंव निवासी कावानकावास थाना खोह को गिरफ्तार कर 16 मोबाइल, 4 एटीएम कार्ड,4 पैन कार्ड, 8 आधार कार्ड, 1आरसी एमसी ,1 श्रम कार्ड, 3 पहचान पत्र व 1 लाख 38 हजार रुपए की राशि बरामद की है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।
मीणा ने बताया कि आरोपियों विभिन्न मोबाइल नंबरों से मोबाइल पर चैट करना ,गाड़ी के पास खड़े होकर फोटो डालकर ₹10 के नोटों की गड्डियों के फोटो भेज कर, वर्क फ्रॉम होम रुपए प्रति महा कमाने का 30000 एप डाउनलोड करवा कर, नटराज पेंसिल का ऐडपेंसिल के फोटो डालकर लोगों से विभिन्न मोबाइल नंबरों से रुपए डलवा कर ऑनलाइन ठगी करते हैं।