पुलिस ने पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


पुलिस ने पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

डीग 17 जनवरी – खोह थाना पुलिस ने शान्तिभंग के आरोप में दो पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।एएसआई अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव गुहाना मे पुरानी रंजिश को लेकर रामवीर व देवला पक्ष में झगड़ा हो गया था।जिसमें दोनो पक्षों के देवेन्द्र उम्र 28 साल जाति गुर्जर निवासी जटवारी थाना शेरगढ जिला मथुरा, रज्जो उम्र 35 साल जाति गुर्जर निवासी गुहाना थाना खोह एवं दूसरे पक्ष के रामभरोसी उम्र 33 साल जाति गुर्जर निवासी गुहाना, देवेन्द्र उम्र 19 साल जाति गुर्जर निवासी गुहाना,मनोज उम्र 21 साल जाति गुर्जर निवासी गुहाना को गिरफ्तार किया है।


यह भी पढ़ें :  समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की मीटिंग का हुआ आयोजन 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now