पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए दो बाल अपचारियों को किया निरूद्ध


डीग 26 जून | कोतवाली थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है।कोतवाली थाना पुलिस अधिकारी रामकेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुददीन पुत्र इनायत खां जाति मेव उम्र 23 साल निवासी भीलमका को गिरफ्तार किया है।

मीणा ने बताया कि मुखविर द्वारा बताये स्थान पर तीन व्यक्ति बैठे हुऐ थे ।जो पुलिस की गाडी को देखकर भागने लगे जिन्हे जाप्ता की मदद से घेराबंदी कर पकड कर तलाशी ली गई तो तीनो व्यक्तियो के पास एक एक एन्ड्रॉईड मोबाईल मिले ।उक्त शख्सो के मोबाईल फोन को चैक किया तो जिसमे बहुत से लोगो से जरिये मेसैज बात करना व अपने एकाउन्ट मे पैसे डलवाने बाबत मांग की हुई है।
फोटो कैप्शन – पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


यह भी पढ़ें :  Deeg : मुखबिर की सूचना मिलने पर वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now