पुलिस ने अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार


डीग 22 जून | खोह थाना पुलिस ने गांव चुल्हेरा में मस्जिद के पास मुखबिर की सूचना पर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। खोह थाना अधिकारी विशंभर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रैक्टर आयशर 380 रंग सलेटी बिना नम्बरी पीछे ट्रोली में चेजा पत्थर भरे हुये को बिना रवन्ना व परमीशन के संरक्षित वन क्षेत्र पहाड चुल्हैरा से अवैध खनन कर चोरी कर ले जाना पाया जाने पर ट्रैक्टर मय ट्राली मय चेजा पत्थर भरे हुए को मौके पर ही जप्त करते हुए आसम पुत्र भूदेल जाति मेव उम्र 48 साल निवासी चुल्हैरा थाना खोह जिला डीग को गिरफ्तार किया है।

 


यह भी पढ़ें :  गंगापुर शहर न किया कालोनी निवासी द्वारा स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में प्राप्त किए गोल्ड मेडल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now