नदबई थाने का है मामला
नदबई|थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म और जातिसूचक शब्दों से अपमान के गंभीर मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 6 दिसंबर 2024 को पीड़िता की मां ने थाना नदबई में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया गया था। जहां शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी जीतेन्द्रसिंह उर्फ जीतू पुत्र लक्ष्मनसिंह (31) के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटाए। जांच में मिले प्रमाणों के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।