सरकारी नौकरी का झांसा देकर 8:30 लाख रूपए हड़पने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नदबई| थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 8.50 लाख रूपये हडपने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफतार किया है। वृताधिकारी वृत नदबई श्रीमति पूनम भरगड ने बताया कि 24 अप्रैल 2024 को गांव खेरियाजग्गा निवासी सोहनलाल पुत्र चुन्नीराम ने कपिल जिन्दल, धनेश, जयपाल, श्यामसिंह वगैराह के विरूद्ध उसके बच्चों की रेल्वे, एसएससी, पोस्ट ऑफिस, बैक में योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 8,50,000 रूपये हड़पकर फर्जी ज्वाईनिग लेटर बनाकर थमा देने और फर्जी ज्वाईनिग लेटर का पता चलने पर अपने रूपये मांगने पर बच्चों को झूठे मुकदमों में फसाकर उनका भविष्य खराब कर देने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी कपिल पुत्र धनेश निवासी स्टेशन रोड कस्वा नदबई, जयपालसिंह पुत्र मानसिंह निवासी स्टेशन रोड कस्वा नदबई व श्यामसिंह पुत्र लालाराम निवासी खेरियाजग्गा थाना नदबई को गिरफतार किया गया है। उक्त आरोपियों ने सरकारी नौकरी लगवाने के लिये ठगी का एक गिरोह बना रखा है जो भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में लेकर उनसे भारी रकम ऐंठते है।


यह भी पढ़ें :  संभाग की मांग के द्वितीय चरण में वकीलों ने काम बंद कर सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now