पुलिस ने अलग-अलग मामलें दो आरोपी किए गिरफ्तार


हत्या प्रयास के मामलें में आरोपी गिरफ्तार,पुलिस रिमाण्ड़ पर,

आत्महत्या को उकसाने पर पिपरऊ निवासी आरोपी पति गिरफ्तार कर जेल भेजा

नदबई|पुलिस ने अलग-अलग मामलें में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार लुहासा निवासी वेदवीर सिंह पुत्र नबाव सिंह को हत्या प्रयास के मामलें में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी युवक को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ ८ मार्च को लुहासा निवासी विक्रम सिंह ने खेत पर जाने दौरान रास्ते में मारपीट करने व अवैध कट्टा से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।
गांव पिपरऊ निवासी नरेश जाटव पुत्र सहाब सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामलें में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि पिपरऊ निवासी अंजली उर्फ अंजना उर्फ काली की २४ जुलाई को पिपरऊ फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक महिला के भाई बरौलीछार निवासी मुकेश पुत्र रामदयाल जाटव ने ट्रेन के सामने धक्का देकर अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बाद में पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें :  जो व्यक्ति अपने से छोटों की सहायता करें वही बड़ा धनवान-मास्टर प्रबलकांत


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now