चुनावी रंजिश में तीन सगे भाईयों से मारपीट, पुलिस में मामला दर्ज


मामला दर्ज कर पुलिस जुटी जांच में, आरोपियों का पुलिस को नही लगा सुराग

नदबई, 3 मई।क्षेत्र के गांव मई में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते एक पक्ष से तीन सगे भाई घायल हो गए। बाद में विवाद में घायल श्याम सिंह जाटव पुत्र देवीसिंह ने दूसरे पक्ष के पूर्व सरपंच सहित चार जनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार पीडित श्यामसिंह अपने भाई मोरध्वज व सुरेन्द्र जाटव के साथ गांव बझेरा में एक निर्माणाधीन मकान की मजदूरी कर जुगाड़ में सवार होकर अपने गांव लौट रहा। इसी दौरान लखनपुर के समीप ट्रैक्टर चालक ने तेज गति से चलाते हुए जुगाड़ में टक्कर मार दी। साथ ही ट्रैक्टर सवार युवकों ने पीडित युवक सहित दोनों अन्य भाई के साथ जमकर मारपीट की। लाठी-डण्डों से जमकर मारपीट कर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर लखनपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में घायल श्यामसिंह ने मारपीट करने व विवाद दौरान फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष के पूर्व सरपंच खूबीराम सिंह पुत्र सूरजमल सहित बीरवल पुत्र सूरजमल, विश्वेन्द्र सिंह पुत्र खूबीराम व भोलू उर्फ जीतेन्द्र सिंह पुत्र बीरवल के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now