नौकरी का झांसा देकर तीन लाख की ठगी, पुलिस में मामला दर्ज

पीडित का आरोप-सफाईकर्मी, रेलवे व पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगाने दिया झांसा

नदबई, 9 मई।क्षेत्र के गांव खेरिया जगा निवासी एक जनें ने सरकारी नौकरी लगाने दिया झांसा देकर तीन लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए पांच जनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार पीडित वीरसिंह जाटव की करीब दस साल से आरोपियों की दुकान पर सामान खरीदने के चलते दोस्ती हो गई। करीब पांच माह पहले आरोपियों ने सफाईकर्मी, रेलवे व पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर पीडित से तीन लाख रुपए ले लिए। वही, नौकरी नही लगने पर आरोपियों ने रुपए देने से इंकार कर दिया। बाद में पीडित ने फर्जी दस्तावेज व ज्वाइनिंग लैटर से ठगी करने का कार्य करने का आरोप लगाते हुए कबई हॉल कस्बा निवासी धनेश जिंदल, उमाकांत जिंदल उर्फ पप्पू, पुष्कर व राजेन्द्र जिंदल पुत्र दीपचंद जिंदल सहित कपिल जिंदल के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Support us By Sharing
error: Content is protected !!