पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगेहाथ पकडा, चोरी के वाहनों को अलग कर पुर्जे बेचने का धंधा


पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगेहाथ पकडा, चोरी के वाहनों को अलग कर पुर्जे बेचने का धंधा

डीग. 26/2/24। पुलिस ने कच्चा तालाब के पास एक कबाड़ी दुकान से चोरी की बाइकों और स्कूटियों का सामान बरामद कर कबाडी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी रामकेश मीना ने बताया कि अपराधियों की धरपकड के साथ चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए थाना पुलिस ने स्पेशल पुलिस टीम के सहयोग से कच्चा तालाब के पास खटीक मौहल्ला निवासी कबाडी दयाराम पुत्र दुर्गा खटीक की दुकान से एक स्पलेंडर हीरो बाइक की चैस टंकी, एक बाइक सीट, 6 बैटरी, 6 खुली कोइल, 2 रिम सहित स्कूटी के पहिये, दो स्कूटी टायर, नंबर प्लेट लगी बाइक के मदगार्ड, दो बाइक मीटर, 3 लाइट, हीरो बाइक का साइड पैनल, दो लाइट वाउजर, स्कूटी बैटरी चार्जर, एक चैन कवर, एक बाइक कवर, दो खाली स्कूटी टायर के साथ कई खुली नंबर प्लेट और स्कूटी व बाइकों के अलग-अलग तकरीबन 20 पुर्जे बरामद किए हैं।
पुलिस ने मौके से आरोपी कबाडी दयाराम खटीक सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी कबाडी दुकानदार दयाराम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ये सब चोरी की बाइक और स्कूटी से अलग-अलग कर कोसीकलां मथुरा के घंटाघर चौराहा निवासी इरसाद पुत्र इलियास कुरैशी और कोसीकलां मथुरा के मदारी मौहल्ला राठौर नगर निवासी अजय पुत्र मौसीम मदारी को बेचना बताया। पुलिस ने मौके से आरोपी कबाडी दयाराम खटीक सहित इरसाद और टैंपू चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस चोरी के वाहनों को अलग-अलग हिस्सों में बांटने वाले आरोपी मिस्त्री आकाश की तलाश में जुटी है। पुलिस अन्य नंबर प्लेट के साथ अन्य वाहनों की जानकारी के बारे में जुटी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now