यमुना नदी में अवैध बालू निकासी के खिलाफ थानाध्यक्ष लालापुर ने कसा शिकंजा


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर लालापुर थानाध्यक्ष अजय मिश्रा ने खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी के साथ मिलकर अवैध बालू निकासी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उनकी इस पहल से क्षेत्र में अवैध बालू निकासी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। थानाध्यक्ष अजय मिश्रा ने खनन इंस्पेक्टर के साथ यमुना नदी के घाटों का रात में निरीक्षण किया और अवैध बालू निकासी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने अवैध बालू निकासी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यमुना नदी में अवैध बालू निकासी को रोकने के लिए थानाध्यक्ष लालापुर अजय मिश्रा ने एक और बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सभी घाटों के रास्तों पर गड्ढे करवाकर उन्हें बंद करवाया है, जिससे अवैध बालू निकासी करने वाले वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो जाएगा। थानाध्यक्ष अजय मिश्रा की नेतृत्व क्षमता और सख्त कार्रवाई की वजह से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अवैध बालू निकासी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। इस पहल से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा हो रहा है और अवैध बालू निकासी पर अंकुश लगेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now