पुलिस आयुक्त ने तीन सहायक पुलिस आयुक्तों को किया इधर से उधर


पुलिस आयुक्त ने तीन सहायक पुलिस आयुक्तों को किया इधर से उधर

प्रयागराज। पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने तीन सहायक पुलिस आयुक्तों को हस्तांतरित कर दिया है। पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत व चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से बृहस्पतिवार को फेरबदल करते हुए राजीव कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा से सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स स्थानान्तरित किया गया है। संतलाल सरोज को सहायक पुलिस आयुक्त बारा से सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा स्थानान्तरित किया गया है। सन्तोष कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात/लेखा से सहायक पुलिस आयुक्त बारा स्थानान्तरित किया गया है

चिराग जैन (आई0पी0एस0) सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी के फाउण्डेशन कोर्स में नामित होने/कार्यमुक्त होने हेतु तैयारी आदि के फलस्वरुप आस्था जायसवाल को सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध/कार्यालय व अतिरिक्त प्रभार सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी के पद पर नियुक्त किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now