उपचार दौरान पुलिस कांस्टेवल की मौत, पुलिस सम्मान से हुआ दाहसंस्कार


वर्तमान में सीकरी थाने पर तैनात पुलिसकर्मी, उपजिला चिकित्सालय में मेडीकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम

नदबई, 28 सितम्बर।नदबई क्षेत्र के गांव पिपरऊ निवासी पुलिस कांस्टेबल महेन्द्र सिंह की देर रात जयपुर महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार दौरान मौत हो गई। पुलिस ने नदबई उपजिला चिकित्सालय में मेडीकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया। बाद में पैतृक गांव पिपरऊ में पुलिस सम्मान से शव का दाहसंस्कार किया गया। जहां पुलिस के जवानों ने हवाई फायर व पुलिस अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वांंजलि देते हुए परिजनों को सांत्वना दी।
विभागीय सूत्रों की मानें तो पिपरऊ निवासी पुलिस कांस्टेवल महेन्द्र सिंह पुत्र बुद्वा सिंह, वर्तमान में सीकरी पुलिस थाने में ड्यूटी कर रहा। जो कि, रीढ की हड्डी में संक्रमण के चलते विगत एक माह से बीमार था। परिजनों ने पुलिसकर्मी को पहले जिला मुख्यालय व बाद में जयपुर महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां, देर रात उपचार दौरान पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने नदबई उपजिला चिकित्सालय में मेडीकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया। बाद में पैतृक गांव पिपरऊ में पुलिस सम्मान से दाहसंस्कार किया गया। जहां, मृतक के पुत्र राकेश कुमार ने मुखाग्नि दी। वही, पुलिस के जवान व अधिकारियों ने सलामी व पुष्प चक्र अर्पित कर मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now