सूरौठ। गांव धुरसी निवासी पुलिस कांस्टेबल अक्षय जाट की गुरुवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी के उदेई मोड थाने में कार्यरत कांस्टेबल अक्षय की मृत्यु होने से गांव में कोहराम मच गया। कांस्टेबल की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। इस अवसर पर पुलिस के जवानों ने सलामी दी। गांव धुरसी निवासी रिटायर्ड सैनिक किशन सिंह ने बताया कि उसका इकलौता बेटा अक्षय (36 ) सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पर कार्यरत था। गुरुवार को हार्ट अटैक आने पर अक्षय को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गांव में ग़मगीन माहौल में मृतक का दाह संस्कार किया। मृतक कांस्टेबल के एक पुत्री एवं एक पुत्र है।