मेजा में धारदार हथियार से अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर -हुल्का माइनर पर मुनीम का कार्य करने वाले अधेड़ का अज्ञात
कातिलों ने सर कूंच कर निर्मम हत्या कर शव फेंक दिया,जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक शिव बहादुर सिंह पुत्र बरम दिन सिंह (50) निवासी ऊंचडीह मजरा सिंहपुर सिरसा बाजार में व्यापारी के यहां रहकर मुनीम का कार्य करते थे। सोमवार रात लगभग नौ बजे वह घर के लिए निकले थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। मंगलवार सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव देखकर परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का मोबाइल व मोटरसाइकिल गायब बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्रा एवं मेजा थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय एवं सिरसा चौकी प्रभारी जगदीश मौके पर पहुंचे ।थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने पीड़ित परिवार को पूरा आश्वासन देते हुए कहा कि हत्यारे बक्से नहीं जाएंगे उचित कार्रवाई की जाएगी जिससे हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।