पुलिस बल पर रोब जमाना पड़ा भारी, शांति भंग में एक गिरफ्तार


पुलिस बल पर रोब जमाना पड़ा भारी, शांति भंग में एक गिरफ्तार

बौंली| सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार चुनाव आचार संहिता की पालना को लेकर जिले में चलाए जा रहे हैं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ अंकुश व गिरफ्तारी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, सीओ मीना मीणा के सुपरविजन में सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस को एक अजीबोगरीब वाकिये से गुजरना पड़ा दौरान गस्त सहायक पुलिस निरीक्षक रूप सिंह, हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल लोकेश, भक्त वत्सल, अशोक व महेंद्र दास की टीम आसपास के गांव में फ्लैग मार्च से निवृत होकर वापस लौट रही थी इसी दौरान एक तेज गति से थार जीप आरा़जे 25 सीबी 1600 जा रही थी चुनाव आचार संहिता के मध्य नजर उस गाड़ी को रोककर उसके कागजात मांगी गई इस पर उस गाड़ी में से बत्ती लाल गुर्जर उर्फ टाइगर निवासी हथडोली जीप के कागजात मांगी गई इस पर आरोपी आक्रोशित हो गया हो गया और पुलिस को कहने लगा थानेदार मुझे सलाम करता है लोगों से पूछ लेना मैं कांग्रेसी नेता हूं एवं मरने मारने पर उतारू हो गया इससे पुलिस ने उसे शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया एवं उसकी थार जीप को भी जप्त कर लिया। सर्किट इंस्पेक्टर हरलाल सिंह ने बताया कि आरोपी अवैध बजरी खनन व परिवहन में एक गैंग का संचालन करता है एवं इसके खिलाफ पूर्व में भी पुलिस बल पर गाड़ी चढाने व माइनर विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर अवैध बजरी खनन व परिवहन की ट्रैक्टर ट्रालियां छुडाकर कर ले जाने का मामला दर्ज है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now