पुलिस स्थापना दिवस पुलिस लाइन में मनाया गया


डीग| जिला पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर एएसपी गुमना राम की अध्यक्षता में पुलिस लाइन कैम्पस में पुलिस का स्थापना दिवस मनाया गया ! इस दौरान एसडीएम रवि गोयल , एडीशनल एसपी सतीश यादव , पुलिस उपाधीक्षक आशीष प्रजापत सहित जिले के सभी सर्किल के रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, विभिन्न थानों के प्रभारी और सीएलजी सदस्य , पुलिस मित्र व पुलिस परिवार सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ! इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया ! इस दौरान अधिकारियों व कार्मिकों के बच्चों को बोर्ड और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वाधिक प्रतिशत अंक लाने पर अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व प्रतियोगी पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया ! पुलिस स्थापना दिवस के मौके एएसपी गुमनाम राम ने कहा कि 24 घंटे की अच्छी पुलिसिंग के साथ – साथ आमजन और सीएलजी सदस्यों को भी अपराध नियंत्रण में पुलिस की मदद को आगे आना चाहिए जिससे समाज में रह रहे आमजन भी अपराध की रोकथाम और नियंत्रण में अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका अदा कर समाज सेवा कर सकें ! उन्होंने कहा कि समाज में किसी प्रकार की अपराध की सूचना देने पर सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा


यह भी पढ़ें :  एसकेएम विद्यालय में दो दिनी खेल दिवस का हुआ समापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now