डीग के लिव इन रिलेशनशिप के मामले में अपह्रत युवक को पुलिस ने कराया मुक्त


डीग के लिव इन रिलेशनशिप के मामले में अपह्रत युवक को पुलिस द्वारा मुक्त कराया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार डीग के नगर रोड से दो दिन पहले लिव इन रिलेशन के एक मामले में अपहरण कर ले जाये गए युवक को पुलिस द्वारा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से हरिद्वार उत्तर प्रदेश से मुक्त करा लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है, जबकि आरोपी फरार हो गए। गौरतलब है कि कृष्ण पुत्र भूपेन्द्र सिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही सोनिया पुत्री प्रेमवीर जाट उम्र 20 साल निवासी शादीपुर, थाना पिसावा, जिला अलीगढ ने 25 अगस्त को कृष्ण के अपहरण के लिए अलीगढ निवासी अपने चाचा योगेन्द्र सिंह, चन्द्रवीर सिंह, भाई कुनाल, जीजा मनोज, प्रवीण व तीन चार अन्य लोगो को नामजद कर अपहरण का मामला दर्ज कराया था। बताया गया है कि हेडकांस्टेबल लक्ष्मण सिंह 1090 के नेतृत्व मे कांस्टेबल विश्राम 924, टिंकू 2332 की टीम ने आरोपियों के मोबाईल लोकेशन के आधार पर जैदपुर उत्तर प्रदेश में दविश देने के साथ लोकेशन के आधार पर ही पीछा किया तो आरोपी अपहर्त कृष्णा को हरिद्वार मे बस स्टैण्ड पर छोड कर भाग गये।


यह भी पढ़ें :  भगवान प्रभु के स्वागत के लिए किन्नर समाज तैयार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now