पुलिस बेहतर कार्य प्रणाली और व्यवहार से आमजन की मदद करें – डॉ.विष्णुकांत


डीग 20 मार्च| पुलिस बेहतर कार्य कार्य प्रणाली और व्यवहार से आमजन की मदद करें।ताकि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पुलिस के वाक्य को सही मायने में चरितार्थ किया जा सकें तथा अपराधों में नियंत्रण में और कानून व्यवस्था बनाए रखने में आमजन का सहयोग मिल सके।यह वाक्य गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करते समय पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा, पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान डॉ. विष्णुकांत ने कहे।
इस दौरान उन्होंने डीग पुलिस लाईन परिसर के रख रखाव, आर.आई कार्यालय, संचित निरीक्षक कार्यालय व एमटी शाखा सहित विविध स्टोर्स व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया।और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिलें के समस्त पुलिस अधिकारीयों की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर निरीक्षण के दौरान पुलिस के जवानों ने पुलिस महानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया।
पुलिस महानिरीक्षक डॉ विष्णु कांत ने कहा कि वर्दी का धर्म आम जनता की और पीड़ितों की सहायता करना है ।आपको अपना कर्तव्य और ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभानी चाहिए।
उन्होंने डीग जिले में पुलिस व्यवस्था और अपराधों पर नियंत्रण की समीक्षा करते हुए कहा कि डीग जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर नियंत्रण कार्य में पुलिस की भूमिका संतोषजनक और सराहनीय रही है।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा,डीग एडीशनल एसपी अखिलेश शर्मा,कामां एडीशनल एसपी महेश मीणा,सीओं डीग मनीषा,नगर सीओं मनोज गुप्ता, सहित समस्त थाना अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  रानी रंगा देवी जौहर स्मृति एंव प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now