पुलिस आईजी ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश


नदबई पुलिस थाने का आईजी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

नदबई|भरतपुर पुलिस आईजी राहुल प्रकाश ने नदबई पुलिस थाने का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए अपराध की रोकथाम को लेकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। वही, असामाजिक तत्वों को चिन्हिृत कर कार्रवाई करने व सूचना तंत्र मजबूत कर गश्त प्रक्रिया बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले पुलिस के जवानों ने आईजी को सलामी दी। बाद में आईजी ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाते हुए अपराध की रोकथाम करने व पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चा करते हुए मुख्यत: सूचना तंत्र मजबूत करने को कहा। वही, पुलिस में दर्ज मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस हेमन्त कलाल, पुलिस सीओ पूनम भरगढ़ मौजूद रही।


यह भी पढ़ें :  67 सी जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का  समापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now