डॉं अंबेड़कर जयन्ती पर पुलिस अधिकारियों ने किए 134 हेलमेट वितरित
नदबई।डॉं अंबेडकर जयन्ती पर पुलिस अधिकारियों की अनूठी पहल नजर आई। जब, थाना प्रभारी विजेन्दर सिंह व एएसआई योगेश कुमार ने रेलवे फाटक समीप अभियान शुरु करते हुए करीब 134 बाइक चालकों को हेलमेट वितरित किए। वही, चालक को वाहन संचालन के दौरान यातायात नियमों की पालना करने व हेलमेट लगाने का संकल्प दिलाया। इससे पहले एएसआई योगेश कुमार ने प्रत्येक जीवन अनमोल होने व यातायात नियमों की पालना करते हुए अपनी व दूसरों की जान बचाने का संदेश दिया। बाद में भामाशाह बनकर एएसआई ने मुख्य बाजार व रेलवे फाटक के समीप करीब 134 वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए। इस दौरान पुलिस हैडकांस्टेवल विनोद कुमार भी मौजूद रहे।