वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
वारंटियों और चालानशुदा मामलों में 18 लोग पकड़े, अपराधियों में मचा हड़कंप
बयाना, 26 जून। एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर सोमवार को बयाना कोतवाली पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। अभियान के तहत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे स्थाई और गिरफ्तारी वारंट से तलब वारंटियों सहित चालानशुदा मामलों के 18 आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस के अभियान से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप मच गया। एसएचओ हरिनारायण मीणा ने बताया कि धरपकड़ अभियान के तहत चार टीमें गठित की गई। जिन्होंने कार्रवाई करते हुए 18 आरोपियों को पकड़ा है। एसएचओ ने बताया कि चोरी, आबकारी और आर्म्स एक्ट के चालानशुदा मामलों में गांव नगला अर्जुन निवासी कैलाश गुर्जर, भूपेंद्र सिंह, डुमरिया निवासी मुकुट गुर्जर, गाजीपुर निवासी सोनी उर्फ सोहन सिंह जाटव, गुर्दा नदी निवासी बहादुर सिंह बंजारा, कैर निवासी उत्तम जोगी, तालिमपुर निवासी अजय ठाकुर, राजू गुर्जर, पिदावली निवासी सुरेंद्र गुर्जर, दमदमा निवासी शिवहरी गुर्जर, शेखपुर निवासी लवकुश जाटव, सालाबाद निवासी पिंटू गुर्जर, दहगांव निवासी मोनू धाकड़, काचेरा निवासी बिजेंद्र उर्फ साहिल और इमलिया निवासी ओमप्रकाश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह गिरफ्तारी वारंट से तलब चल रहे गांव खेड़ली गड़ासिया निवासी रिंकू जाटव को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही चोरी के मामले में 24 सालों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी करौली जिले के मासलपुर थाना इलाके के गांव धौलागढ़ निवासी धनसुख गुर्जर और फॉरेस्ट एक्ट के मामले में 2 साल से फरार चल रहे गांव लखमीपुर निवासी महाराज सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई के दौरान गठित टीमों में टाउन चौकी इंचार्ज एएसआई निर्भय सिंह, झील चौकी इंचार्ज एएसआई खुशीराम, एएसआई जितेंद्र शर्मा और एएसआई मोहर सिंह के साथ पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
P. D. Sharma