साइबर क्राइम के विरुद्ध लोगों को पुलिस ने किया जागरूक


नदबई 11 फरवरी। स्कूल हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत कस्बे के डहरा रोड स्थित अग्रवाल मैरिज होम में मंगलवार को एम्बेसडर ट्रेनिंग कार्यक्रम मे साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूकता अभियान एवं सावधानी के सत्र में संभागियों को उप सहायक निरीक्षक रमेश चंद्र ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज साइबर क्राइम के दौरान साइबर ठग आमजन को ठगी के शिकार बना रहे हैं। अपराधी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उपभोक्ताओं को बैंक व पुलिस अधिकारी बनकर फोन कर ओटीपी आदि जानकारी लेते हैं आमजन मोबाइल पर ओटीपी आदि जानकारी लेते हुए उनके बैंक खाते से राशि को निकाल कर ठगी का शिकार बना लेते हैं। उन्होंने डिजिटल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस के दुरुपयोग से होने वाली ठगी एवं अपराधों से बचने की विस्तृत जानकारी दी।
इसके उपरांत मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल कौशिक एवं डॉ अजय महलवाल ने बच्चों को स्वच्छ रखने संबंधी जानकारी देते हुए पोषण स्वच्छता एवं एचआईवी रोकथाम, प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता एवं सावधानियां पर विस्तार से प्रकाश डाला। चार दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्येक स्कूल से एक-एक शिक्षक को बुलाया गया । कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हरीश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश भातरा, शिविर प्रभारी सुरेश चन्द्र, विनोद अवस्थी सोनवीर सिंह, दीनबंधु मिश्रा आदि ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये।

यह भी पढ़ें :  देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया विद्यालय का लोकार्पण

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now